सिपाही द्वारा की बदतमीजी का विरोध करने पर उठा ले गए सिपाही
जूतों और बंदूक की बट से मार मार कर तोड़ दिया पैर
तीनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित की पत्नी ने SP ग्रामीण को दी तहरीर
कानपुर : देहात थाना रूरा 10 अगस्त की शाम लगभग 8:00 बजे बच्चों को बिस्कुट दिलाने जा रहे अमित बाजपेई को गौरव सिंह, देवा जटिल और इंद्रजीत नाम के सिपाही नशे की हालत में मिले जो रौब दिखाते हुए अमित बाजपेई को गालियां देने लगे और विरोध करने पर उसे मोटरसाइकिल में बिठा ले गए, और मालती गेस्ट हाउस के पास तीनों ने अमित की तलाशी ली जेब में पड़े 35 सौ रुपए लूट लिए और थाने ले जाकर जूतों और बंदूक की बट से इतना मारा कि उसका पैर टूट गया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो यह तीनों सिपाही आए दिन जनता के साथ ऐसी हरकतें करते रहते हैं,जिसे आम भाषा में पुलिसिया गुंडई भी कहा जा सकता है, पीड़ित की पत्नी रचना बाजपेई ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से लिखित शिकायत कर न्याय के लिए गुहार लगाई ।
बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर नंबर की जगह जाट लिखाए घूमता है कांस्टेबल, जबकि ये अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा परिवहन कानूनों में कुछ संशोधन किए गए थे जिसके अनुसार यह अपराध है,कई लोगों को नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखाने तक में जुर्माना भरना पड़ा ।लेकिन यह तो भाई साहब पुलिस वाले हैं कुछ भी कर सकते हैं जय हो उत्तर प्रदेश पुलिस।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)