साढ़े 17 वर्षिय नाबालिग को बहकाकर ले गया बबलू खान
मामा की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने आवास विकास ऑफिस के पास से लड़की सहित चार को किया बरामद
नौबस्ता प्रभरी नें प्यार का मामला बताते हुए दो को छोड़ा एक का किया 363 के तहत चालान
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास चौकी अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भागा ले जाने का मामला प्रकाश में आया जिस सम्बन्ध में मामा ने थाना नौबस्ता में तहरीर दी जिसपर आवास विकास चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद नें लड़की के मोबाइल फोन पर प्राप्त नम्बर पर बात करने से हुई जानकारी पर आवास विकास परिषद के पास से लड़की व उसके साथ तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले गए।
लड़की के मामा से हुई बातचीत में बताया कि 1 मई की सुबह मेरी भांजी जिसकी उम्र साढ़े 17 वर्ष हैं, जिसके तीन वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो जाने के पश्चात नाना के साथ रह रही थी।जो आज सुबह अपने कमरे नही मिली आस पास में पता लगाने पर जब कोई जानकारी नहीं हुई तो फिर नौबस्ता पुलिस को इसकी जानकारी दी और भांजी के कमरे में तलासी लेने पर उसका मोबाइल फोन मिला उसमे देखने पर दो नम्बर मिले जिनसे काल आई थी। जिसके विषय में पुलिस को बताया और उन नंबर पर पुलिस द्वारा बात करने पर उसने साथ के किसी दूसरे लड़के को मोबाईल पकड़ा दिया जिसने अपना नाम आमिर बताया फिर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछने पर पता चला कि लड़की को लेकर आवास विकास परिषद के पास रोड पर जा रहे हैं, इसपर नौबस्ता पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लड़को सहित लड़की को हिरासत में ले लिया। जिसमें दो युवकों को चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ने चौकी में बैठा दिया और लड़की व बबलू खान को थाने भेज दिया।और मामा को थाने में रुकने के लिए कहा और चौकी में बैठाए गए दो युवकों को देर शाम छोड़ दिया,मेरी भांजी का माइंड वास किया गया हैं जिसकी वजह से वह आरोपियों के पक्ष में बयान दे रही हैं।
SHO नौबस्ता सतीश कुमार सिंह कि माने तो लड़की और लड़के में प्रेम प्रसंग का मामला एक वर्ष से चल रहा था। जिसके चलते लड़की अपनी स्वेच्छा से बबलू खान के साथ चली गई थी परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।और ये लव जिहाद का मामला नही हैं।
आखिर कैसे चन्द नगर नौबस्ता में रहनेवाली लड़की मछरिया गढ़ी के रहने वाले युवक से सम्पर्क हुआ और बबलू खान आधा हिन्दू आधा मुस्लिम और उर्फ बउआ पूरा हिन्दू नाम संदेह के घेरे में कही ए कोई साजिश तो नही
कुछ महीनों पहले भी एक इसी तरह का मामला नौबस्ता थाने में आया था जिसमे एक मुस्लिम युवक जो माथे में तिलक हांथो में कलावा और हिन्दू नाम रख हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फसाकर मन्दिर में विवाह भी कर लिया था।
(एडीटर इन चीफ: सुशील निगम)