पत्नी व बच्ची को गायब करा दूसरी शादी की तैयारी
पीड़ित पिता और भाई लगा रहे चक्कर कहीं नहीं हो रही सुनवाई
पुलिस की भूमिका अत्यंत संदिग्ध नाक के नीचे रह रहे आरोपी
आरोपियों ने अपने बचाव के लिए तैयार कर रखे फर्जी दस्तावेज
जिला औरैया:-थाना दिबियापुर चौकी रामगढ़ ग्राम हरचंदपुर बेटी को समझा-बुझाकर ससुराल भेजना राजेंद्र सविता के लिए परेशानी का सबक बन गया उसने कभी ना सोचा होगा कि अपनी
बेटी व साढ़े तीन वर्ष की नातिन को देखने के लिए तरस जाएगा राजेन्द्र सविता बहुत दिनों तक कोई सूचना ना मिलने पर पुलिस
चौकी में प्रार्थना पत्र देकर एस पी औरैया के पकड़े पैर फिर भी
कोई सुनवाई नहीं हो रही उधर आरोपी दमाद व उसका परिवार
दूसरी शादी करने के चक्कर में है। इसके लिए दामाद ने एक झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के नागलोई थाने में दर्ज कराई और
पत्नी के मोबाइल नम्बर की सी डीआर निकलवाया वास्तविकता है। कि वह मोनी सविता का मोबाइल नंबर नहीं है। झूठे साक्ष्यों को प्रस्तुत करने का मतलब आरोपी किसी अपराधिक षड्यंत्र में सम्मिलित है।और पुलिस का त्वरित एवं कानून सम्मत कार्यवाही ना करना पुलिस को भी संदेह के घेरे में खड़ा कर देती है। क्या पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा क्या राजेंद्र सविता अपनी बेटी व नातिन से कभी नहीं मिल पाएगा, पुलिस की उदासीनता और आरोपियों के बुलंद इरादे एक अलग ही दास्तान बयां कर रहे हैं।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम