महोबा न्यूज़
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान गाड़ियों में लगी भीषण आग
कबरई/महोबा :: दिनांक 14/11/2019 को कबरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक चार पहिया हुई जल कर राख
घटना दोपहर में उस वक़्त हुई जब सभी दूल्हे जनवासे से सत्ती माता प्रांगण अपने निजी साधनों से पहुच रहे थे
किसी कारण वस गाड़ी में अचानक आग लग गयी जिसकी लपटों के चपेट में 2 मोटरसाइकिल भी आने से जल कर स्वाहा हो गयी
दमकल की गाड़ी मौके पर होने से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जब तक आग बुझती तब तक चार पहिया गाड़ी और 2 मोटर साईकिल जल कर राख हो चुकी थी ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100