सामाजिक कार्यकर्ता को मिल रही फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
काला बाज़ारी अपनी चरम सीमा पर
महोबा :: दिन-ब-दिन बढ़ते रॉयल्टी के दामों से पत्थर मंडी कबरई पहुँची बन्दी की कगार पर
188 रुपये प्रति घनमीटर रॉयल्टी मंडी में बिक रही 650 रु/प्रति घनमीटर
रॉयल्टी माफियाओं के हौंसले बुलन्द, नही है किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही का डर
[ (गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी) :: पिछले चार महीनों से 22 फाइलें में एक तस्तखत न होने से जम रही धूल, सम्पूर्ण फाइलों (22) में दस्तखत हो जाने से हो सकती है रॉयल्टी की समस्या दूरपट्टाधारक लगा रहे विभाग के चक्कर लेकिन नही मिल पा रहा उन्हें निजात ] सूत्रों से जानकारी
जब इस चीज का विरोध कबरई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने किया तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने की मिल रही धमकी
सामाजिक कार्यकर्ता ने धमकियों से आजिज आकर लिखा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पर
सामाजिक कार्यकर्ता ने महोबा जिले की परेशानियों से और आलाधिकारियों की करतूतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की करी एक कोशिश
क्या इसी प्रकार से प्रशासन बैठा रहेगा हाथ पे हाथ धरे और होते रहेंगे माफियाओं के हौसले बुलंद या होगी कोई कार्यवाही और मिलेगी व्यापारियों को संकट से मुक्ति ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747