सामाजिक उत्थान सहभागिता में गेल इंडिया लिमिटेड का महत्वपूर्ण कदम
नजर गरीब बच्चों पर असर देश के विकास पर
कानपुर नगर:- रॉयल क्लिप 14 जून 2019
देश की गरीब जनता के होनहार बच्चे जिनके सपने और योगिता दोनों ही आसमानी होते हैं लेकिन माता-पिता की आर्थिक कमजोरी के चलते बच्चे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते ऐसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गैल इंडिया लिमिटेड ने कुछ योजनाएं समाज में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए समाज के बीच रखी है। जेल उत्कर्ष नाम के बैनर तले गरीब होनहार बच्चों को तलाश कर उन्हें व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रवीण कर देश और बच्चों दोनों के विकास के लिए अपने प्रयत्नों का प्रदर्शन कर रही है। अभी तक 789 पंजीकृत छात्रों में से 683 छात्र देश के अलग-अलग इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश पा चुके हैं,जिनमें 84 लड़कियां भी शामिल है,इस वर्ष भी गैल उत्कर्ष द्वारा CSRL सुपर 30 परियोजना समग्र भारत के 79 शहरों में सात सौ बाराह छात्रों को लेकर प्रगति के पद पर हैं,अभी तक गैल उत्कर्ष बैनर तले केवल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ही बच्चों के विकास को देखा जा रहा है।संपूर्ण भारत और समाज के लिए गेल इंडिया कंपनी लिमिटेड का यह कदम प्रेरणा पद है,देश की मुख्य धार में जुड़ी ऐसी ही कंपनियों को आगे आकर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बच्चों एवं देश के विकास को बढ़ाना चाहिए देश और समाज को ऐसे संघर्ष एवं सामाजिक सहभागिताओं की महत्व की आवश्यकता है।
सच्चे शब्दों में यही राष्ट्र सेवा है,इसी को देशभक्त भी कहा जा सकता है।
रिपोर्टर इन चीफ – सुशील निगम