साजिशन 13 वर्षीय नाबालिग हिंदू SC लड़की को किया गया गायब
आरोपी है मुस्लिम, हिंदू नाम बताकर किया खेल
पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को बरामद कर अभियुक्त को लिया शिकंजे में
कानपुर – थाना रेल बाजार 13 वर्षीय गायब पीड़िता की मां ने थाना रेल बाजार में शिबू नाम के एक मुस्लिम लड़के के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की एफ आई आर दर्ज कराई मीरपुर कैंट में रहने वाली 13 वर्षीय पीड़िता नकली हिंदू नाम रखें एक मुस्लिम युवक के झांसे में आ गई जो उसे धोखे से अपने साथ कहीं ले गया पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता को आरोपी सहित बरामद भी कर लिया। लेकिन बहुत हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके एक बड़े अपराध को टाल दिया। हालांकि एक हिन्दू वादी संगठन ब्रजराज सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर के द्वारा व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने SC-ST एवं पास्को एक्ट की धाराएं भी आरोपी के खिलाफ बढ़ाई।
दो दिन में दो केस फाइल हुए जिसमें दो पीड़िता है, जो 13 वर्षीय है, जिनके साथ शारीरिक अपराध हुआ।आजकल उत्तर प्रदेश बेटियों को लेकर कानून और व्यवस्था की दृष्टि से बिल्कुल लचर नजर आ रहा है,घटनाक्रम इतनी तेजी से फैलता जा रहा है, और सभी कानून के रखवाले और ठेकेदार शांतचित्त होकर बैठे हुए हैं, यह बात कुछ हजम नहीं होती आखिरकार अगर ऐसी घटनाएं नहीं संभल पा रही है,तो बेटियों को लेकर कुछ कड़े कानून सामयिक रूप से समाज में समाज के हित के लिए सरकार द्वारा लाए जाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके और लोगों में कानून के प्रति और अपराध के प्रति एक डर पैदा किया जा सके यदि ऐसा नहीं होता है, तो बहुत जल्द उत्तर प्रदेश बेटियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर विश्व विख्यात भी हो सकता हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
एक हिन्दू दलित परिवार कि सच्चाई लोगों को दिखाने एव मदद करने के लिये आपके चैनल और सर सुशील जी का कोटि कोटि धन्यवाद जय श्री राम