सरेआम रोड पर पेड़ लगाने को लेकर कैमरे में कैद हुई महिला की गुंडई
एक बड़े ऑफिसर का नाम लेकर दी धमकी
कानपुर : थाना बिधनू क्षेत्र रघुनाथपुरम चौकी न्यू आजाद नगर में रहने वाली महिला मंजू शुक्ला ने तो पहले घर के आगे ढाई फुट का चबूतरा बनाकर सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया उसके बावजूद अनाधिकृत रूप से पेड़ लगाने पर आमादा है, मोहल्ले वालों को नागवार गुजरा वैसे भी 15 फीट की रोड उस पर इतना अधिग्रहण आपत्ति जताने पर महिला हुई हाईपर आनन-फानन में मौके पर मौजूद दरोगा से अभद्र बातचीत की और यही नहीं बरेली में तैनात ADG अविनाश चंद्रा के पर्सनल नंबर पर कॉल लगाकर दरोगा से कराई बात और दुर्योधन की तर्ज पर टांग उठा कर सरेआम मारने दौड़ी मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स पत्रकार और पार्षदों से भी उलझी महिला आखिरकार इस महिला के तार कहां जुड़े हैं, जो इसमें हद से ज्यादा करंट दौड़ रहा है, जिसके चलते मौके पर सभी को खामोश होना पड़ा अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने में पीड़ित द्वारा थाने और एसपी रूरल को प्रार्थना पत्र दिया गया इसी मामले में पार्षद दुर्गा प्रसाद ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर आयुक्त को अवगत कराया।
संलग्न- वीडियो में आप साफ़ तौर पर देखेंगे कि भद्र महिला की अभद्रता किस दर्जे की है, इस मामले में एडीजी अभिनाश चंद्रा से पत्रकारों द्वारा जब बात की गई तो उन्होंने महिला से किसी रिश्ते होने से इनकार किया बात को गोलमोल घुमागए अगर महिला से ताल्लुक नहीं तो पर्सनल नंबर महिला के पास कैसे।
वीडियो के लिए लिंक को टच करें
https://youtu.be/HkQ5jjrXZ9Y
कई सवाल जहन में उठते हैं लेकिन अग्रिम कार्यवाही तक सिर्फ इतना
(Editor in chief : Sushil Nigam)