सरे आम नौबस्ता चौराहे पर पान मसाला खाकर थूकते ट्रैफिक कांस्टेबल का महज 100 रुपये का चालान
वह भी सिर्फ मास्क ना लगे होने पर
ऑन ड्यूटी पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी किसी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं कर सकता
कानपुर थाना नौबस्ता चौराहे पर कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर आराम से पान मसाला खाकर डूबता हुआ नजर आ रहा है वीडियो वायरल हो रहा है बिना मास के बातें करने में मस्त जबकि पुलिस विभाग के किसी भी कर्मचारी को ऑन ड्यूटी कोई भी नशीला पदार्थ सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करते हुए पाए जाने पर उसे अपराधी की श्रेणी में रखा जाता है वीडियो में साफ दिख रहा है बाबू साहब वर्दी में है ड्यूटी कर रहे हैं न मास्क पहने हैं, और जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं उसने भी मांस नहीं पहन रखा है, अब इन्हें कौन समझाए इनकी जिम्मेदारियां क्या है, हालांकि आला अधिकारियों ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ₹100 का सप्रेम चालान जितेन बहादुर जी को भेंट कर दिया है,
संवाददाता :- अशोक दुबे