सरसौल एस0बी0आई0बैंक की सहायक प्रबंधक के साथ लूट एवं दुष्कर्म का प्रयास।
अजनबी बाइक सवार से लिफ्ट मांगना पड़ा भारी।
कानपुर : आउटर थाना महाराजपुर कल दिनांक 24 दिसंबर लाल बंगला पोखरपुर निवासी महिला सरसौल एस0बी0आई0 बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है, जो कानपुर की तरफ आने के लिए रोड पर खड़ी हुई थी। इतने में एक अजनबी बाइक सवार ने आकर लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया, और कुछ देर बाद बाइक को सुनसान लिंक रोड पर उतार लिया महिला के विरोध करने पर उसे झाड़ियों में ले जाकर मारापीटा एवं दुष्कर्म करने का प्रयास किया मोबाइल,पर्स कान के झुमके आदि लूट लिए।
पुलिस अधीक्षक आऊटर द्वारा दी गई बाइट
महिला बैंक कर्मी के साथ घटित हुई दुस्साहसिक घटना में तेजतर्रार एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित की गठित टीमों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हाथ लगे अहम सुराग महाराजपुर पुलिस की सहभागिता से जल्द होगा खुलासा अपराधी होगा पुलिस की गिरफ्त में।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)