उत्तर प्रदेश की सरकार तो बदली लेकिन नहीं बदला पुलिस का रवैया वाह रे वाह उत्तर प्रदेश पुलिस कब पकड़े कब छोड़े कुछ पता नहीं
नौबस्ता थाने में हो रही मनमानी एस ओ सहित पूरे स्टाफ से जनता है परेशान, गलतबयानी कर निर्दोष लोगों पर लगाते आरोप, अधिकारियों को गलत सूचना देकर करते है गुमराह।
कानपुर थाना नौबस्ता यशोदा नगर के ब्लॉक सुबह लगभग 11:30 बजे पुलिया नंबर 17 स्थित नन्हा साहू के घर में क्षेत्रवासियों नें एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा पड़ोसियों के मुताबिक आए दिन नन्हे के घर में इस तरह के जोड़े आते-जाते रहते हैं वेश्यावृत्ति का शक होने पर आज पड़ोसियों नें धावा बोल दिया और एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पुलिस को 100 नंबर पर दो बार सूचना दी गई लेकिन थाना सामने होते हुए भी पुलिस नहीं पहुंची इस पर वहां से गुजर रहे पत्रकार सुशील निगम ने मौके को भापकर तुरंत एसओ नौबस्ता जितेन प्रताप सिंह से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीओ साहब से बात कर ले अब नौबस्ता थाना पुलिस मामले को पीने और कमाने की फिराक में लग रही है क्योंकि एस ओ नौबस्ता पब्लिक पर उल्टा मारपीट का आरोप लगा रहे हैं जब थाने पर आरोपी मकान मालिक को लेकर पहुची जनता तो एस ओ नौबस्ता नें उनसे जानकारी लेने के बजाय उल्टा उन्हें डराया, धमकाया, और वीडियो बनाते हुए भगाया, ताकि खाने-पीने में आसानी हो मामले की तह तक जाने के लिए मीडियाकर्मी जब थाने पहुंचे तो एक कांस्टेबल ने कहा मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी वही एस ओ जितेन सिंह ने कहा कि हम किसी को किसी के घर आने जाने से नहीं रोक सकते एक कांस्टेबल नें तो पत्रकार से ही तहरीर मांग बैठा हालांकि इस पर एस ओ नें हस्ताक्षेप कर कांस्टेबल को समझाया लेकिन पूरे मामले को लेकर पूरा स्टाफ आला अधिकारियों को गलत सूचना प्रेषित कर गुमराह कर रहा है। ताकि अधिकारियों का ध्यान इधर से हट जाए इसके पीछे उनकी मंशा सिर्फ एक ही हो सकती है दूसरी नहीं।