सरकार की अर्थ व्यवस्था में हुआ कुछ इजाफा लेकिन चली गई अधेड़ की जान
नशे में बुरी तरह धुत ड्राइवर ने अधेड़ पर चढ़ दी DCM मौके पर ही मौत
किदवई चालिस दुकान के पास हुआ दर्दनाक हादसा
कानपुर : थाना बाबूपुरवा क्षेत्र किदवईनगर नगर चालिस दुकान में 29 जून की शाम लगभग साढ़े 9 बजे पैदल जा रहे एक अज्ञात ब्यक्ति को किदवईनगर चौराहे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ASHOK LEYLAND : UP 78 – F T 2379 मॉल लदी गाड़ी ने बुरी तरह रौंद डाला जिससे गाड़ी की चपेट में आए ब्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मौका देख चालक DCM लेकर भाग निकला जिसे वहाँ पर मौजूद कई राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और गाड़ी का पीछा किया और यशोदा नगर बाईपास नेशनल हाईवे के पास थाना नौबस्ता क्षेत्र की विराट नगर चौकी के पास घेरकर रोक लिया तभी वहाँ नौबस्ता पुलिस पहुंच गई मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस नें चालक एवं माल लदी गाड़ी को हिरासत में ले लिया।
घटना स्थल पर पहुंची बाबूपुरवा थाना पुलिस नें म्रतक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार वाहन चालक ने पहले एक ई रिक्शा में टक्कर मारी जिससे ई रिक्शा पलट गया लेकिन उसमें बैठी सवारी और चालक बाल बाल बच गए
लेकिन इस सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन और ड्राइवर संदिग्ध प्रतीत होते हैं क्योंकि ट्रक में न जाने कौन सा ऐसा समान लदा था कि पुलिस नें वहाँ उसे देखना उचित नहीं समझा उससे भी बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है, कि पूरी गाड़ी में न ही ट्रंसपोर्ट का नाम लिखा था और न ही उस वाहन के स्वामी का नाम
अब पता नहीं उस गाड़ी में क्या लदा था वो एक नम्बर का माल था या दो नम्बर का अब ये तो ईश्वर जाने या पुलिस या फिर ड्राइवर या उसका मालिक।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)