सरकारी नौकरी या शादी का सर्टिफिकेट एक छोड़ो दूसरी करो
पीडब्ल्यूडी में कार्यरत इंजीनियर का कारनामा दूसरी से छुटकारा पाने हेतु पूरा परिवार हिंसा पर उतारू
पुलिस लालचीयों के चक्कर में पुलिस अधीक्षक दक्षिण की फटकार के पश्चात लिखा गया मुकदमा
कानपुर :- थाना नौबस्ता संजय गांधी नगर पहले से ही विवाहित PWD में कार्यरत इंजीनियर अभय सोनकर पिंकी नाम की लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। काफी समय पश्चात पारिवारिक जनों को जानकारी होने पर विवाह तो कर लिया लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष में पिंकी से भी जी उकता गया हैवान इससे पहले भी स्वाति नामक लड़की से शादी कर मारपीट कर सरकारी नौकरी को कैश कराने के लिए मामले सहित अदालत की शरण में जा चुका है, अब पिंकी मामले में भी परिवार सहित दोबारा उन्हीं धाराओं में कोर्ट में पहुंचा मामला।
समस्त जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि अभय ही नहीं बल्कि पूरा परिवार उसी के नक्शे कदम पर हैवान तुल्य है, सब मिलकर मारपीट करते और दहेज सहित अनुचित मांगे करते जिन्हें पूर्ण करना पीड़िता के लिए संभव नहीं था। पीड़िता ने लगभग रोते हुए बताया नौबस्ता थाने के पुलिस ने अभय को दमाद समान सुविधाएं प्रदान करते हुए पीड़िता की एक बात नहीं सुनी ए तो मेहरबानी कहो यस पी साउथ अपर्णा गुप्ता जी कि जो उनके हस्तक्षेप के पश्चात मुकदमा तो पंजीकृत कर दिया गया परंतु किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई यह एक बहुत बड़ी विडंबना है।कि पुलिस समय रहते उचित कार्यवाही करें तो शायद समाज की किसी भी दहेज पीड़िता को अपनी जान गवानी ना पड़े लेकिन अफसोस हर जगह अपने लिए टकसाल खोजने वाली पुलिस सिर्फ इसी मौके की तलाश में रहती है, कि कब,कितना और कैसे।
नौबस्ता SHO आशीष कुमार शुकला ने बताया की अभय PWD विभाग में नौकरी करता है पिंकी और अभय पति पत्नी है दोनों में विवाद चल रहा है,अभय पिंकी को रखना नहीं चाहता है,और पिंकी को घर से मारपीट करके निकाल दिया है, पिंकी ने थाने में लिखित शिकायत की जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया और अभय को फोन करके बुलाया लेकिन वह अभी तक नहीं आया है,और अब उसे पकड़ कर थाने लाया जाएगा।
एडीटर :- डॉ. आर्यप्रकाश मिश्रा