सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने निर्माणों के विरुद्ध केडीए उपाध्यक्ष का अभियान जोरों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहा तैनात
जोन 4 ग्राम सतबरी मे KDA ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर खाली कराई जमीन 303, 305 और 308 आराजी संख्या में तालाब की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध चला बुलडोजर
के डीए ने ग्राम शतावरी में लगभग 10 हजार वर्ग मीटर सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख आंकी गई है,
केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के निर्देश के अनुसार कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का टी0एस0 सर्वे कराकर जल्द ही ई ऑक्शन के माध्यम से जन सामान्य को विक्रय हेतु उपलब्ध कराई जाएगी इतना ही नहीं स्वर्ण जयंती विहार के सेक्टर 5 भूखंड संख्या 412 ए पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर मूल आवंटी को प्रधिकरण टीम द्वारा कब्जा भी दिया गया
जोन 2 के ग्राम मकसूदाबाद आराजी संख्या 544 ,544 ग व अन्य में लगभग 7 बीघा जमीन पर अक्षय लाल व अन्य लोगों द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया
कानपुर : विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश लगातार सम्बंधित अधिकारियों को दीये जा रहे हैं साथ ही स्पष्ट रूप से सन्देश भी दिया जा रहा है, की अवैध निर्माण के विरुद्ध ढिलाई बरती जाने पर सम्बन्धित उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
21 अप्रैल को जोन 3 ग्राम बनगवां कि कई अराजियो पर VACL कंपनी द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )