समूचे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने बरपाया कहर ,जगह-जगह पर जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त,ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे घरों की आई शामत
दर्जनों गरीब ग्रामवासियों के मकान मलबे में हुए तब्दील ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से ग्रामवासियों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार ग्रामीण वासियों में व्याप्त है भारी आक्रोश
कानपुर देहात गजाउद्दीन मैथा मदारपुर से टाइम7न्यूज़ की रिपोर्ट
लगभग 48 घंटे से हो रही भीषण बारिश की वजह से मदारपुर क्षेत्र के दर्जनों मकान धरासाही हो गए भगवान का सुक्र है की कोई जनहानि नहीं हुई मगर पडताल के समय क्षेत्र के ग्राम प्रधान व लेखपाल की सांठगांठ का मामला सामने आया जिसमें कि क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया को बताया की बारिश से जब मकान गिरे तो हम लोगों ने राहत के लिए लेखपाल जी को व प्रधान जी को अवगत कराया लेकिन ना तो लेखपाल झांकने आया और ना ही ग्राम प्रधान ने कोई सुध ली और लेखपाल ने तो यहां तक कहा कि जब तक दो चार लोग मलबे में दबे नहीं होते हैं तब तक मकान का गिरना नहीं माना जाता जिससे क्षेत्रीय लोगों में प्रधान और लेखपाल के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
टाइम्स7न्यूज के रिपोर्टर इन चीफ ने की लेखपाल अजब सिंह से बातचीत
लेखपाल अजब सिंह से जब ग्रामवासियों द्वारा लगाए गए आरोपों के विषय में पूछा गया तो अजब सिंह ने बताया कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं जिसकी वजह से कई लोगों के मकानों की धन्नी टूट गई हैं, और कुछ मकानों में पानी रिस रहा है लेकिन किसी का मकान गिरा ही नहीं हैं और ये गांव के लोग राजनीती कर रहे है परन्तु जब संवाददाता ने बताया कि मैं यहाँ पर मौजूद हूँ और स्वयं देख रहा हूँ कि यहाँ दर्जनों लोगों के मकान धराशायी हो गए हैं, तो लेखपाल जी गोल मोल बाते करना सुरु कर दिया और बोले मैं गाँव में ही हुँ और प्रधान जी के साथ सर्वे कर रहा हूँ, और अभी देखता हूँ।
बारिश से गिरे लोगों के मकान
गुड्डन बाजपेयी, अनिल बाजपेई, पवन बाजपेई, राजन बाजपेई, रोशन,गोरेलाल, महेंद्र सिंह सेंगर, रामबहादुर सिंह, राजन सिंह, संजय सिंह, लोहा सिंह, अजय दिवाकर,
रिर्पोटर इन चीफ: सुशील निगम