समाज सेवी संस्था “प्रगति, एक अल्प प्रयास” समाज सेवा की राह पर बढ़ता हुआ एक नाम है
सातवीं बार वैक्सीनेशन कैंप लगवाया, हुआ सफलतापूर्वक संपन्न।
कानपुर नगर : लॉकडाउन के समय से सामाजिक कार्य में तत्पर सामाजिक संस्था “प्रगति ,एक अल्प प्रयास” के संस्थापक एवं संयोजक विनीत शुक्ला एवं आयुष शुक्ला के निर्देशन में अभिषेक बाजपेई, उत्कर्ष शुक्ला व प्रखर अवस्थी के भागीरथ प्रयासों से आज 1 अक्टूबर सन 2021 को सातवीं बार वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें 1500 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।20 सितंबर से शुरू हुआ यह कैंप 1 अक्टूबर को जेके मैरिज हाल में समाप्त हुआ।
संस्था द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य में पंकज त्रिवेदी जी, भाई अभय शुक्ला, अभय सिंह, रजत यादव, गणेश शंकर शुक्ला, सूरज सिंह, प्रेम बाजपेई इत्यादि का पूर्णतया सहयोग रहा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)