समाज सेवी संस्था एवं थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों में मास्क व फेस शील्ड का किया वितरण
कानपुर : समाज सेवी संस्था “उड़ान: एक आशा” की मुखिया संगीता सेंगर एवं थाना कोहना पुलिस के सहयोग से राजीव पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे राहगीरों को मास्क व फेस शिल्ड का वितरण किया गया और कोरोना से बचाव के लिये सतर्कता रखने हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर उप निरीक्षक राहुल कुमार ने राहगीरों से अपील की कि बिना काम के घर से बाहर कतई ना निकलें। जब बहुत ही जरूरी हो तो निकलें। यह भी कहा कि संकट का दौर है और कोरोना से स्वयं के साथ साथ अपने संबंधियों की भलाई के लिए जितना सम्भव हो सावधानी रखें। लापरवाही ना करें। संकट का समय है गुजर जाएगा।
वही संगीता सेंगर ने बताया कि लगभग 100 लोगों को मास्क, फेस शील्ड व सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)