प्रशासन द्वारा सील कराए गए क्षेत्रों में से एक मच्छर या जहां एक नहीं तीन हॉटस्पॉट है में नौबस्ता पुलिस की सख्ती का नायाब मंजर
निश्चित रूप से आपने इतनी अच्छी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी होगी
ये हॉट स्पॉट का सबसे नजदीकी हिस्सा है
जिला अधिकारी के फरमान के हिसाब से यहां अच्छी खासी फोर्स तैनात और शक्ति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है
अब इतनी चका चौगन्द व्यवस्था पूरे पुलिस महकमे के लिए शान की बात है
कानपुर थाना नौबस्ता 15 अप्रैल
सुबह से ही राशन की दुकानों पर बंफर भीड़ लगी रही ना सोशल डिस्टेंसिंग और न सोशल डिस्टेंसिंग का भूत ही नजर आया।और ना ही जनता को नियंत्रण में रखने वाली लठमार उत्तर प्रदेश पुलिस ही नजर आई प्रधानमंत्री से लेकर जिला अधिकारी तक के निर्देश हवा में उड़ते सूखे पत्ते की तरह नजर आए गजब की बात है, हिदायतुल्ला मदरसे के पास सील क्षेत्र से चंद कदम दूर राशन की दुकान पर जमा असीमित भीड़ का कोई रखवाला नहीं वहां मौजूद राशनिंग इंस्पेक्टर से जब इस विषय में बात की गई तो वह भड़क उठे और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए निकल लिए इसके अतिरिक्त आज सुबह से ही सड़कों पर लोग शक्ति से पालन करते नजर आए लगभग पूरा दक्षिणी कानपुर चहल पहल की मुद्रा में नजर आया इसका कारण बड़ी मात्रा में राशन वितरण ही रहा।
कहीं न कहीं सरकार की एक बड़ी चूक भी नजर आई और इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी होनी चाहिए थी जो कहीं भी नजर नहीं आई ऐसे में निर्दोष जनता जो इन हॉटस्पॉट इलाके के चारों तरफ रहती है, अब उसका भगवान ही मालिक है।