कानपुर:शिवम ने कानपुर नगर व डिम्पल ने इटावा का नाम किया रोशन।
चित्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम में27वी मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक काली चरण भारती ने माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्ज्वलित करके छः जनपदों के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट को सलामी देते हुए किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने
मुख्य अतिथि ए ड़ी बेसिक काली चरण को मोमेंटो भेट करके सम्मानित किया।
ए डी बेसिक ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है जिसके कारण शरीर का विकास होता है हार जीत से ही सीखने को मिलता है तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता का आनंद ले हार जीत का मलाल न रख कर खेल को खेल की भावना से खेले आप हारेंगे तो भी सीखेगे जीतेंगे तो भी सीखेंगे ए डी बेसिक ने बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी व सभी आये हुए प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षकों पदाधिकारियो को धन्यवाद दिया।
शायरी पढ़ते हुए कहा किपसीने के सियाही से जो लिखते है अपने मुक्कदर को कभी उसके पन्ने कोरे नही होते।
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुद्दों पर फोकस कर आडम्बरो पर नही सभी जनपदों से आये बेसिक शिक्षा अधिकारी,पीटीआई,शिक्षको व बच्चों को धन्यवाद दिया।
जूनियर बालक वर्ग दौड़े-
00 मीटर में भानु प्रताप इटावा प्रथम ,200 मीटर में कानपुर नगर के शिवम ने प्रथम स्थान ,100 मीटर दौड़ सुरजीत कानपुर नगर।
बालिका वर्ग-100 व200 मीटर डिम्पल इटावा प्रथम स्थान पर रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग -50 मीटर में अंश400 मीटर में भानु प्रताप इटावा प्रथम ,200 मीटर में कानपुर नगर के शिवम ने प्रथम स्थान ,100 मीटर दौड़ सुरजीत कानपुर नगर।
बालिका वर्ग-100 व200 मीटर डिम्पल इटावा प्रथम स्थान पर रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग -50 मीटर में अंश इटावा ने प्रथम स्थान 100मीटर रिंकू कानपुर देहात ,200मीटर में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग-
100 मीटर दौड़ में भावना कानपुर नगर प्रथम, 50 मीटर में शबाना इटावा ने प्रथम,200 मीटर अपराजिता कन्नौज ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
चित्रा स्पोर्ट्स के प्रबंधक ने कहा कि लग्न से खेले हार में भी सीख मिलती है
क्रीड़ा प्रभारी विकास तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बीईओ सुरेश वर्मा,नीरज उमराव,सुनील द्विवेदी,गिरजेश,उमाकांत,ब्रजवीर,अभिलाष,प्रमोदनी, शालिनी,राजेश यादव,सुरेश गोड ,प्रीतम आदि
सभी जनपदों के प्राथमिक शिक्षक सघ के पदाधिकारी एव शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर इन चीफ– सुशील निगम