सत्यम बिहार मे बम बाजी कर दहशत फैलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक प्रताप सिंह था निशाना क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
सभी अपराधी नवयुवक है, समाज के लिए खतरा
कानपुर :- थाना कल्याणपुर 24 जून एसएससी के आदेश के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत SP पश्चिम CO कल्याणपुर नेतृत्व में Sho कल्याणपुर एवं उनकी टीम ने सत्यम विहार में 22 जून को मोटरसाइकिल से 8-10 नवयुवकों ने शाम 8:45 बजे अभिषेक प्रताप सिंह के ऊपर बम से जानलेवा हमला कर वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन अभिषेक बच गया और वहां पर खड़ा चार पहिया वाहन U. P.74 V 9698 क्षतिग्रस्त हो गया युवकों ने कई बम फोड़े जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।आज 24 जून को थाना प्रभारी कल्याणपुर द्वारा गठित टीम चौकी प्रभारी पनकी रोड उप निरीक्षक पंकज सिंह एवं हमराहियों के साथ लगभग 4:45 पर महाराणा प्रताप स्कूल के पास स्थित पार्क से 315 बोर के तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित बम बाजी कांड से संबंधित छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगण
1= रजत सिंह उर्फ बाबू पुत्र राजबहादुर सिंह उम्र 24 वर्ष
2=अभय शर्मा और बबुआ पुत्र विनय शर्मा उम्र 18 वर्ष
3= रजत राजपूत पुत्र संतोष कुमार राजपूत उम्र 20 वर्ष
4= रजत कुशवाहा उर्फ आलू वाला पुत्र राजेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष
5= वीरेंद्र चौहान उर्फ वीरू ठाकुर उर्फ राम रतन 19 वर्ष
6= सलीम पुत्र कल्लन खान उम्र 19 वर्ष
एडीटर इन चीफ -: सुशील निगम