संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी के फंदे से लटककर दे दी जान
कानपुर :- थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत 10 जून रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र में कैलाश पाल के हाथे में रहने वाले दीपेश मिश्रा नें नशा न मिलने पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली परिजनों द्वारा दी गई पुलिस को सूचना सूचना मिलते ही गोविन्द नगर की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जानकारी के मुताबिक कानपुर दबौली निवासी सुरेश मिश्रा प्राइवेट नौकरी करता था। जिसके दो बेटे है आज एक बेटे दीपेश मिश्रा जिसे नशे का आदि बताया गया है, उसने नशा न मिलने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसके भाई मुनेश मिश्रा ने बताया की दीपेश मिश्रा नशे का बहुत आदी था जो कि आए दिन शराब का नशा करता था। वही नशा ना मिलने पर तडपता रहता था।इसी तरह कल रात खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में चला गया जब हम सभी सुबह जागने के पश्चात उसके कमरे में गए तो उसने फांसी लगा रखी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर :अशोक दुबे