संदिग्ध तौर पर फांसी लगाकर मरा नौबस्ता प्रभारी का हमराही
2018 बैच की भर्ती 2019 में आया नौबस्ता थाने
तथ्यों को देखने से संदिग्ध लग रही आत्महत्या
कानपुर :- थाना नौबस्ता राजीव नगर नौबस्ता प्रभारी का हमराही विकास सोनी पुलिस के अनुसार फांसी लगाकर मर गया पुलिस की मानें तो सुसाइड नोट में उसने स्वेच्छा से फांसी लगाने की बात कही लेकिन इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे कोई ना कोई बहुत बड़ा मामला रहा होगा अगर कमरे की परिस्थितियों पर गौर करें तो चद्दर का फंदा सिर के ऊपरी हिस्से पर टिका हुआ जबकि फंदे को गर्दन पर होना चाहिए था। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है, उसके मुंह से ब्लीडिंग हुई थी जिसके निशान उसकी टीशर्ट पर साफ देखे जा सकते हैं,अमूमन फांसी में ब्लीडिंग नहीं होती है, दो महत्वपूर्ण बिंदु हैं,जो आत्महत्या की कहानी को बदल सकते हैं, हाला की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी सारे साक्ष्य जुटाए होंगे उन्होंने और उनकी जांच पड़ताल अवश्य चल रही होगी।
नौबस्ता प्रभारी आशीष शुक्ला के अनुसार आशिकी के चलते किसी कारण बस विकास सोनी ने आत्महत्या जैसा क्रूरतम फैसला इख्तियार किया लड़की आगरा की बताई जा रही है।घटना लगभग आधी रात के आस पास की है।
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम