के 260 धावकों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
कानपुर;- 19 अक्टूबर 2019 किदवई नगर के ब्लॉक स्थित संत थॉमस स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी को स्वस्थ एवं फिट रखने के संकल्प के साथ मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कानपुर नगर के 25 विद्यालयों के 260 धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि अजय कुमार सेठी एवं क्रीड़ा अधिकारी ग्रीन पार्क स्टेडियम को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ शुरू की गई जिसमें दौड़ की शुरुआत विद्यालय से की गई और बाईपास शनिदेव मंदिर संजय वन यू पी किराना स्कूल दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई तत्पश्चात विद्यालय में बच्चों ने ईस बंदना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया इसके उपरांत विजई खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने ट्राफी भेंट कर उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता समाप्त होने पर अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल ने रोलिंग ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में खेलकूद से होने वाले स्वास्थ्य के फायदों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य-फा. मेलविन विल्सन डिसूजा जी ने उन्हें कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के आयोजक प्रतिभागी और गणमान्य व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में भागीदारी निभाते शिक्षकगण
श्रीमान मैथ्यू युसूफ,राकी एडविन, सुदेश चतुर्वेदी,विनोद खरे,एलन डिसूजा,श्रीमती नीरज मैथल, शीला पाईवा आदि।
विजेता बालक
1- कमल सिंह स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल
2- अंकित शुक्ला डी सी एल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज
3- सौरव यादव गुरु हर राय एकाडमी
4- सुधांशु यादव
5- रितुराज मैरी एजुकेशन बर्रा
विजयी बालिकाएं
1- वर्षा त्रिवेदी मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा
2- अविका सिंह स्वराज इंटर पब्लिक स्कूल
3- चांदनी स्वराज इंटर पब्लिक स्कूल
4- आदित्य सिंह मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल
5- करिश्मा सविता मेरी जीसस एजुकेशन सेंटर
रिपोर्टर ;- स्वदेश चतुर्वेदी