राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया।
जिला कार्यकारिणी द्वारा नौबस्ता आवास विकास हँसपुरम कानपुर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
कानपुर नगर : संकल्प सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक गीता गुप्ता जी ने बताया हमारे देश भारत में वृक्षारोपण के लिए कई संस्थाएं वा कई समितिया वृक्षारोपण के कार्य करती हैं कुछ संस्थाओं ने तो वृक्ष को गोद लेने की परंपरा कायम कर रही है, शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी वृक्षारोपण को भी स्थान दिया गया है, पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए आज हमें वृक्षारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
वीरेन्द्र दिवाकर स्वामी जी ने कहा आजकल नगरों तथा महानगरों में कारखानों से प्रदूषण की बाढ़ सी आती जा रही है। इनसे धुआं, तरह-तरह के विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फैल कर हमारे पर्यावरण में भर जाती है। पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं। यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए।
प्रदेष अध्यक्ष प्राची श्रीवास्तव जी ने स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देते हुए कहा स्वछता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है, आज से सौ वर्ष पहले महात्मा गाँधी ने एक स्वच्छ भारत का सपना देखा था हमे उनके सपनो को साकार करने का पूरा प्रयास करना चाहिए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
नीरजा अवस्थी, विभा सचान, प्रियांशी मौर्या, सीता पासवान, ओम जी शुक्ला , विजय मिश्रा, संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ,मोनू सविता,अशोक साहू,आदित्य गौड़ इत्यादि।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)