संकल्प सेवा संस्था के सदस्यों नें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का किया भव्य स्वागत
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता जी ने माननीय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी को गुलदस्ता भेट कर दी बधाई
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सभी के मेहनत व सहयोग से सफलता मिली है। क्षेत्र की जर्जर सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से काम कराया जाएगा।
कहा, कि बिना सुविधा शुल्क दिए थाने से कोई वापस नहीं आ पाता है। इस पर सुधार की जरूरत है।
उधर, मूसानगर में मुगलरोड पर स्वागत के बाद कैबिनेट मंत्री ने बस्ती में भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का दायित्व मिलेगा उसके साथ अन्य विभागों का सहयोग लेकर क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।
किसी के खिलाफ पुलिस नाजायज कार्रवाई न करे। लोगों की समस्या का समाधान तत्काल कराया जाए। कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने तीन माह निशुल्क राशन देने की घोषणा की है।
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह कटिबद्ध हैं। उन्होंने माता मुक्तेश्वरी मंदिर में भी मत्था टेका। इस दौरान उज्ज्वल कौशल, वीरेंद्र कौशल, राजू कौशल, राजू गुप्ता,खुर्शीद, आजाद अली,रफीक, प्राची श्रीवास्तव,नीरजा अवस्थी, पिंकी तिवारी, सीता पासवान आदि मौजूद रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )