कानपुर: देहात मैथा मदारपुर नई गद्दी बालाजी सरकार धाम में 11 फरवरी नवम श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ में पहले दिन की शुरुआत श्री बालाजी दरबार में पूजन पाठ के बाद सभी माताओं बहनों नें सर पर कलश रखकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और जगह जगह बने देव स्थानों में पूजन पाठ कर उनको आमंत्रित किया।।
इसके पश्चात कलश स्थापित कर कथा वाचक प. श्री राजेश शुक्ला जी (संगम धारा) वाले उनके मुखारविंद द्वारा सभी भक्तजनों नें श्रीमद् भगवत गीता के प्रथम चरित्र का रस पान कर सुंदर-सुंदर भजन गोविंद हरे गोपाल हरे जपते हुए भाव विभोर हो गए तत्पश्चात सभी नें भागवत कथा विश्राम एवं आरती के बाद महा प्रशाद ग्रहण किया फिर परम श्रद्धेय श्री गुरुदेव जी महाराज नें सभी भक्तजनों को आशीर्वाद दिया और सभी भक्तजनों नें श्री बालाजी महाराज की जय श्री राम जय श्री कृष्ण भगवान की जय के उद्घोष करते हुए अम्रत वाणी कथा का रसपान किया॥
सुशील निगम