श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति द्वारा बजरंग चौराहे पर तिरंगा फहरा गाया राष्ट्रगान
कानपुर :यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें वार्ड 68 के पार्षद प्रतिनिधि शनि जयसवाल नें ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सभी लोगों ने झंडे को सलामी दी फिर सभी क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया जोशो खरोश के साथ बाटे गए लड्डू ।
इस कार्यक्रम में
अध्यक्ष- गोपाल तिवारी,उपाध्यक्ष-आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-शेखर पोरवाल, पिंटू रावत, राकेश गुप्ता, पंकज शर्मा, हिन्दू समन्वय समिति महानगर अध्यक्ष कु0 ब्रजराज सिंह,प्रदीप प्रजापति,पंकज दुवे आदि लोग समिलित रहे।
(सब एडीटर -प्रमोद चौरसिया)