श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति द्वारा भव्य गणेश उत्सव का आयोजन
यशोदा नगर/ कानपुर:: कानपुर महानगर के बजरंग चौराहा (यशोदा नगर) में पूर्ण भक्ति भाव व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लगातार आठवें गणेश महोत्सव का आयोजन हुआ
कानपुर दक्षिण के सबसे भव्य गणेश महोत्सव का प्रारंभ विद्वान आचार्य पं. श्री शिवम तिवारी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात पूजन इत्यादि करवाकर 02/09/2019 से प्रारंभ करवाया गया ।
समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी जी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि गणपति बप्पा की सांध्यकालीन आरती 8:00 बजे प्रारंभ होगी व आरती के पश्चात भजन- कीर्तन , कवि सम्मेलन, मैजिक शो इत्यादि की भी व्यवस्था सभी लोगों के लिए की गई है।
दिनांक 07/09/2019 को संध्या आरती के बाद माता के जगराते का आयोजन भी समिति के लोगो ने कर रखा है
उद्देश्य:: गणेश उत्सव के आयोजन का उद्देश्य
लोगों में एकता,उत्साह व आनंद भरना है ,
ये समस्त हिन्दू समाज के एकत्रीकरण और एकीकरण हेतु एक सार्थक प्रयास है जो पिछले आठ वर्षों से लगातार जारी है ।
दिनांक 08/09/2019 को सुबह 7 बजे हवन के बाद (छप्पन भोग) महाभण्डारा चालू होगा
दिनांक 09/09/2019 को सुबह 9 बजे विसर्जन यात्रा शुरू होगी
गणेश महोत्सव की आयोजन समिति में श्री गोपाल तिवारी (अध्यक्ष), श्री राजीव दीक्षित (प्रबंधक) श्री सुशील निगम (महामंत्री और टाइम्स7न्यूज़ के चीफ एडिटर), श्री उमाकांत साहू उपप्रबंधक, श्री शेखर पोरवाल कोषाध्यक्ष, श्री अनिरुद्ध सिंह सह-कोषाध्यक्ष शिव कुमार रावत,शिरीष शुक्ला, प्रमोद चौरसिया,सुभाष दीक्षित राकेश गुप्ता, आंशू पोरवाल, आंशू तिवारी,इत्यादि लोग शामिल रहे ।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम