श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के संरक्षक श्री अनिल तिवारी ने की गजानन की आज शाम की आरती
श्री गणेश चतुर्थी के पन्चम दिवस शाम की महाआरती के पश्चात छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मनाया गणपति बप्पा को
कानपुर : श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में लगातार 9 वर्षों आयोजित होता चला आ रहा श्री गणेश महा महोत्सव लेकिन इस वर्ष सन 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष शासन व प्रशासन के आदेशों, नियम, कानून एवं सामाज में फैली कोबिद 19 जैसी भयानक बीमारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति ने समिति के कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल के निवास में मूर्ति स्थापना की
और केवल समिति के सदस्यों के द्वारा एवं शोसल डिस्टेंनसिग का पालन करते हुए भगवान गजानन महाराज की पूजा अर्चना करने का संकल्प लिया है, इस उपलक्ष्य मेंआज दिनांक 26 अगस्त की शाम श्री गजानन महाराज की पावन आरती संस्था के संरक्षक श्री अनिल तिवारी जी की और प्रथम पूज्य गणपति जी की वंदना कर छप्पन प्रकार का भोग लगाया।
आज की महाआरती में समिलित हुए
https://youtu.be/dLCCfuXgtCg
श्री अनिल तिवारी, श्री गोपाल तिवारी, श्री राजीव दीक्षित, श्री सुशील निगम, श्री अनिरुद्ध सिंह चौहान, श्री शिव प्रकाश रावत,श्री सुभाष दीक्षित,अमित चौहान, अरुण मिश्रा, आदि।
संवाददाता :- अशोक दुवे