श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर कानपुर दक्षिण में श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति द्वारा 10 वां 9 दिवसीय भब्य आयोजन
10 सितम्बर की सुबह गजानन महाराज की स्थापना और शाम भक्तिमय भजनों के बाद महाआरती
दुतीय दिवस सुबह पूजन अर्चन के बाद सुरु हुआ 24 घन्टे का निरंतर श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ
कानपुर : दक्षिण यशोदा नगर में 10 सितम्बर को श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव का भब्य आयोजन प्रारंभ हुआ 10 सितम्बर की सुबह समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना वंदना कर गजानन महाराज को स्थापित किया और शाम को सभी भक्तों के मिलकर भक्तिमय सुंदर सुंदर भजनों का रसपान किया तत्यपश्चत श्री गजानन जी की महाआरती हुई और फिर महाप्रशाद वितरण किया गया।
आपको बताते चले कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को पूरे भारतवर्ष में एकता, उत्सव,आनन्द के साथ महोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं, जिसकी सुरूवात महाराष्ट्र से हुई और धीरे धीरे पूरे भारतवर्ष के हर राज्यों में विस्तार होता चला गया श्रद्धालुओं द्वारा श्री गजानन सरकार को स्थापित कर बृहद रूप से मनाया जाने लगा इसी उपलक्ष्य श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति (रजि.) के तत्वाधान में 10 वें गणेश महोत्सव को कोरोना महामारी कोविद 19 गाईड लाईन का पालन करते हुए पिछले वर्ष 2020 की भांति इस वर्ष भी श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति नें बजरंग चौराहें की जगह समिति के कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल के निवास के 356 यशोदा नगर में श्री गणपति भगवान को विधि विधान से पूजन अर्चन कर 9 दिनों के लिए स्थापित किया हैं,प्रातः काल 9 बजे श्री गणपति जी की आचार्य प0 श्री शिवंम तिवारी जी नें विघि विधान से पूजा अर्चना करवा कर स्थापित कराया तत्यपश्चत श्री गणपति जी वंदना और आरती हुई और सायं काल गजानन महाराज के श्री चरणों में सुंदर सुंदर भजनों का कार्यक्रम हुआ जिसका सभी भक्तों नें झूमते नाचते भक्तिमय भजनों का रसपान किया और फिर महाआरती व प्रशाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी,उपाध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल, महामंत्री सुशील कुमार निगम, प्रबंधक श्री राजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष शेखर पोरवाल, उपप्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंह,मंत्री श्री दयाराम विश्वकर्मा,श्री पिन्टू रावत,युवा संगठन मंत्री श्री सुभाष दीक्षित, प्रचार मंत्री श्री पंकज शर्मा,श्री ब्रजेश पोरवाल,आशू पोरवाल, आशू तिवारी, राज त्रिवेदी आदि लोग शमिलित हुए।
रिपोर्टर : प्रीती (स्वेता सिंह)