कानपुर
श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ के संपन्न समारोह पश्चात श्री राम जी के राज्याभिषेक का हुआ भव्य आयोजन
श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ के संपन्न समारोह पश्चात श्री राम जी के राज्याभिषेक का हुआ भव्य आयोजन
कानपुर यशोदा नगर 48 के ब्लॉक 15 जून की शाम श्री रमाकांत मिश्रा व परिवार ने मां वैष्णो देवी मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस पर 14 जून को श्री राम चरित मानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन कराया एवं पाठ संपन्न होने के उपरांत आज शाम श्री राम जी के राज तिलक में भजन मंडली के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री अन्नू पाण्डेय जी ने अपनी मधुर वाणी द्वारा प्रभु के आगे ना चली कोहू की रंगबाजी,यह बाजा तबाही बाजी और यह बाजा कल बाजी के ना बाजी
भजन से सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात सभी भक्तों ने महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम