Special
श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेख पर भजनों में भावविभोर होकर नाचते भक्तगण
श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेख पर भजनों में भावविभोर होकर नाचते भक्तगण
कानपुर देहात मैथा मदारपुर नई गद्दी बाला जी सरकार में दिन सोमवार को परम श्रद्धेय गुरु जी एवं गुरु माता ने बाबा भोलेनाथ का 9 आचार्य द्वारा विधि विधान से सभी भक्तों के साथ बाबा शिव महारुद्राभिषेक किया इसके बाद बाबा भोलेनाथ एवं बालाजी सरकार के सुंदर सुंदर भजनों का कार्यक्रम श्री सिद्धिविनायक पार्टी के जाने माने भजन गायक श्री संजय पाण्डेय नें भोलेनाथ एवं बाला जी भजनों में अपनी वाणी द्वारा भक्तों का मन मोह लिया उनके भजनों में भाव विभोर होकर भक्त झूमते-नाचते और भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भक्तिमय हो गये फिर सभी भक्त जनों ने महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और फिर परम श्रद्धेय गुरु जी नें सभी भक्तजनों को आशीर्वाद दिया।
*सुशील निगम*
(Reporter in chief)