शोहदा गिरी में अब नया प्रयोग
छेड़छाड़ के मामले में बियर बोतल अटैक
संबंध बनाने के लिए डाल रहा था दबाव ना मानने पर खोया आपा
जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग और भद्दी भद्दी गालियों से नवाजा
कानपुर :- थाना नौबस्ता 27 मई मामला नौबस्ता क्षेत्र उस्मानपुर चौकी का है,उस्मानपुर में चौका बर्तन करने वाली आशा सोनकर को पड़ोस में रहने वाला यशवंत मिश्रा उर्फ मुन्नू आए दिन छेड़छाड़ करता रहता तथा संबंध बनाने के लिए दबाव डालता रहता है, मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया करता था लेकिन मंगलवार की रात लगभग 9:15 बजे काम से घर वापस आ रही आशा को अकेला देख मुन्नू ने अपना आपा खो दिया आशा के बार बार इनकार करने पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया।
आप छाया चित्रों में देखें हमला कत्ल के इरादे से ही किया गया लगता है,जो भी घाव हैं, गहरे हैं,गर्दन पर भी वार किया पीड़ित आशा सोनकर नें 112 नंबर पर शिकायत करने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन कॉल लगी नहीं बुधवार सुबह थाना नौबस्ता जाकर पीड़िता ने तहरीर दी पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और तहरीर लेकर FIR दर्ज कर ली।
एसएचओ नौबस्ता आशीष शुक्ला ने बताया
कि आज आशा सोनकर नाम की महिला ने यसवंत मिश्रा उर्फ मुन्नू के खिलाफ जान से मारने कि नियत हमला करने एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसपर पीड़िता की तहरीर पर पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की तैयारी कर ली।
रिपोर्टर :- अशोक दुबे