शिवरात्रि के महापर्व पर भोलेनाथ की आस्था में डूबा सम्पूर्ण भारत
जगह जगह पर मध्य रात से ही भक्तों की लगी लम्बी कतारें
पूजा अर्चन अभिषेक और भंडारों की मची धूम
Times7news-भारत : देव भूमी पूरे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला एक सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण त्यौहार है, शिवरात्रि इसे सेव मतावलंबी ही नहीं मनाते अपितु सनातन धर्म का हर अन्याई भारतीय नागरिक इस त्यौहार को विशेष रूप से मनाता है, संपूर्ण भारतवर्ष के सभी शिव मंदिरों में आने वाले भक्तों की सुविधाओं के लिए सभी समुचित प्रबंध कई दिनों से चालू हो जाते हैं,आज के दिन भक्तों की भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता प्रत्येक व्यक्ति भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को आतुर रहता है।
विभिन्न तरह की जंगली जड़ी बूटियां और फल भी भगवान भोलेनाथ के भोग स्वरूप चढ़ाए जाते हैं, उत्तर प्रदेश में कावड़ियों का तांता 15 दिन पहले से ही चलने लगता है, दूर-दूर से कावड़िया अपनी कांवड़ में गंगा जल लेकर अपने कैलाशी का जलाभिषेक करने के लिए अपने घरों से पदयात्रा कर धेय मंदिर तक पहुंचे है, समूचे भारतवर्ष में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रुद्रा अभिषेक भक्तों द्वारा किया जाता है, जगह जगह भंडारे बांटे जाते हैं, ठंडाई का वितरण भगवान भोलेनाथ के प्रसाद के रूप में दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश के लिए तो महाशिवरात्रि एक महा पावन पर्व है, यहां भक्तों की स्थिति एक उन्माद तक पहुंच जाती है,अपने भगवान शंकर एवं मांता पार्वती की पूजा अर्चना करने के लिए कोई भी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहते हैं।
(एडीटर :डॉ आर्यप्रकाश मिश्र के साथ कैमरा मैंन ऋषी साहू)