– शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रान्त द्वारा किया गया वैदिक गणित की कार्यशाला का आयोजन
– शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रान्त द्वारा किया गया वैदिक गणित की कार्यशाला का आयोजन
कानपुर महानगर| महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस के सुअवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रान्त द्वारा (22 दिसंबर गणित दिवस) की पूर्व संध्या पर एकदिवसीय वैदिक गणित की कार्यशाला का आयोजन श्री ओमर वैश्य विद्यापीठ एमपी पब्लिक स्कूल श्यामनगर में किया गया| कार्यक्रम में न्यास के प्रांतीय संयोजक वैदिक गणित सुजीत सिंह द्वारा महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के व्यक्तित्व के बारे में बताया गया साथ ही वैदिक गणित विषय पर विस्तृत चर्चा की गई| इस दौरान वैदिक गणित के एक्सपर्ट ने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को लंबी -लंबी डिजिट के सवाल बिना किसी यंत्र के हल करके दिखाये| उन्होंने बच्चों के अंदर व्याप्त गणित विषय के कठिन होने वाले भय को दूर करते हुये वैदिक गणित की विधि से सवालों को मिनटों में हल करने के तरीके बताये| कार्यक्रम में कैलकुलेटर गर्ल के नाम से प्रसिद्ध, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता, वी लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड विजेता के साथ -साथ ढेर सारी उपलब्धियां हाँसिल कर चुकी कानपुर शहर की छोटी सी बच्ची दिलप्रीत कौर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया| इस दौरान दिलप्रीत ने स्कूली बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का बिना कैलकुलेटर बेबाकी से जवाब दिया| कैलकुलेटर गर्ल के नाम से प्रसिद्ध इस बच्ची द्वारा बिना समय लगाये दिये जा रहे सवालों के जवाब देने वाले हुनर को देख उपस्थित सभी लोग अचंभित हो रहे थे| इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वैदिक गणित के शिक्षक सुजीत सिंह का सम्मान किया गया|
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास “22 दिसंबर” को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के रूप में समूचे भारत देश में हमेशा से ही मनाता रहा है| इसी के तहत कानपुर प्रान्त पदाधिकारियों ने भी गणित दिवस की पूर्व संध्या पर इस वैदिक गणित की कार्यशाला का आयोजन किया|
कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ0 श्याम बाबू गुप्ता, प्रधानाचार्या कीर्ति पासवान, न्यास की प्रांतीय संयोजक डॉ0 बनदेव कुमारी सिंह (बिंदू) प्रांतीय संयोजक वैदिक गणित प्रो0 सुजीत सिंह, प्रांतीय संयोजक शिक्षक शिक्षा प्रो0 प्रबल प्रताप सिंह, प्रांतीय संयोजक प्रचार-प्रसार सर्वोत्तम तिवारी, विकास जैन, डॉ0 निगम, रजत कुमार, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकायें आदि लोग उपस्थित रहे|
रिपोर्टर इन चीफ :सुशील निगम