शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भी सरकारी भूमि के अवैध कब्जे में संलिप्त
KDA नें ध्वस्तीकरण की नोटिस की चस्पा ।
कानपुर नगर : बूढ़पुर मछरिया की अराजी संख्या 881 राजीव नगर स्थित शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जो पिछले 30 सालों से अनवरत प्रगति पर है, पिछले 30 सालों में कितने लेखपाल, कितने अधिकारी आए और चले गए। आश्चर्य की बात है कि उस बंजर भूमि पर 30 साल बाद आज केडीए प्रशासन की नजर पहुंची है आज उस पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया है। जबकि केडीए को अच्छी तरह मालूम है कि सन 1978 के 572/र 01/1978 की अधिसूचना के आधार पर जमीन को केडीए के लिए हस्तांतरित किया गया था सरकारी अमला एक आम आदमी के ऊपर जरा सी गलती पर बुलडोजर चला देता है। इतने बड़े बड़े मामले सरकार और सरकारी अमले की निगाहों में क्यों नहीं आते या फिर दूध देने वाली बकरी कि सींगे नजर नहीं आती। इसी आराजी संख्या 881 पर एक मुकदमा 20 जून 2021 को भू माफिया चन्द्र बदन मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ था जिस भवन पर बर्रा थाने में तैनात एक दरोगा जी निवास कर रहे हैं ।
इस समय बूढ़पुर मछरिया का बाजार भू माफियाओं को लेकर धधक रहा है अब यह गर्मी कहां तक पहुंचती है यह तो खबर का असर बताएगा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)