पीड़ित के अनुसार चार महिलाओं ने बड़े शातिराना अंदाज में दिया घटना को अंजाम
थाना नौबस्ता में शातिर महिला चोरों का गिरोह है सक्रिय
ऑटो विक्रम और ई रिक्शा में सफर करने वाले मुसाफिरों की जेब और बैग में करती हैं हाथ साफा
कानपुर:- थाना नौबस्ता 31 जनवरी की दोपहर लगभग 12:30 बजे सुनीता पटेल निवासी योगेंद्र बिहार शादी समारोह से वापस अपने घर ई रिक्शा से जा रही थी बकौल पीड़िता उसके उसके सिवा ई रिक्शा में चार और महिलाएं सवार थी जिन्होंने पीड़िता का बैग खोलकर जेवर व नकदी चुरा लिया उतरते समय पीड़िता ने खुला बैग देखा और सामान ना मिलने पर औरतों की ओर इशारा कर चिल्लाई जिस पर राहगीरों ने चारों महिलाओं को दौड़ाकर पकड़ लिया फिर 112 नंबर पुलिस सूचना पाकर पहुंची मौके पर पुलिस ने चारों महिलाओं को थाने ले आई जिसमें से देर रात दो को छोड़ दिया गया। खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी आशीष कुमार शुक्ला ने मुकदमा लिखे जाने की जानकारी दी लेकिन किसी भी गिरफ्तारी व पकड़ से किया इनकार
जबकि पीड़ित के मुताबिक जनता ने चार महिलाओं को पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले।
एडीटर:- डॉ आर्य प्रकाश मिस्र