*राम भरोसे यातायात पुलिस, सुसुप्ता वस्था में केवल चौराहों पर कुर्सी डाल जबरदस्ती काट रहे चालान*
*कानपुर* थाना बिधनू न्यू आजाद नगर चौकी के अंतर्गत उमा उपवन गेस्ट हाउस के पास एकमात्र व्यस्त सड़क पर लगभग 9 वर्ष का बच्चा रोज Maruti वैन चलाता है किसका नंबर यूपी 78 डी एस 7820 जो की चित्रा ग्रुप आप इंस्टिट्यूशन से संबंधित है। आज 27 जुलाई को एक पत्रकार ने उसे रोक कर न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी को सूचना दी किन्तु पुलिस की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई
इस प्रकार के पूरे शहर में कितने यमदूत खुलेआम सड़कों पर घूम रहे होंगे लेकिन इससे पुलिस को क्या वह तो चौराहे के किसी कोने में कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी पूरी कर रही है आखिरकार पुलिस के अधिकार एवं कर्तव्य पुलिस को कौन बताए या यह व्यवस्था रामभरोसे चलती रहेगी वैसे भी पुलिस अपनी जिम्मेदारी वारदात के बाद ही महसूस करती है यदि ऐसा है तो सड़क पर चलने वाले निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा जब एक पत्रकार नें ऊपर लिखित वैन को रोककर बच्चे के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वैन चलाने वाला उसका बेटा है। और आगे पूछताछ करने पर वह पत्रकार के साथ बत्तमीजी पर उतर आया।
इस प्रकार के पूरे शहर में कितने यमदूत खुलेआम सड़कों पर घूम रहे होंगे लेकिन इससे पुलिस को क्या वह तो चौराहे के किसी कोने में कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी पूरी कर रही है आखिरकार पुलिस के अधिकार एवं कर्तव्य पुलिस को कौन बताए या यह व्यवस्था रामभरोसे चलती रहेगी वैसे भी पुलिस अपनी जिम्मेदारी वारदात के बाद ही महसूस करती है यदि ऐसा है तो सड़क पर चलने वाले निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा जब एक पत्रकार नें ऊपर लिखित वैन को रोककर बच्चे के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वैन चलाने वाला उसका बेटा है। और आगे पूछताछ करने पर वह पत्रकार के साथ बत्तमीजी पर उतर आया।
सुशील निगम
(रीपोर्टर इन चीफ)
Video
https://www.youtube.com/watch?v=cbRwP7UGt84