शराब से अभिसिंचित होते ही अपराध रूपी बेल की ग्रोथ का ग्राफ
(Editor in chief : Sushil Nigam)
शराब से अभिसिंचित होते ही अपराध रूपी बेल की ग्रोथ का ग्राफ
—————————————————–
पूरा समाज गवाह है इस बात का जब जब शराब बंदी हुई है तब तब अपराधों में अचानक बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली।पिछले लाक डाउन में भी हमने देखा जब तक शराब बंद रही अपराध नियंत्रित रहे लेकिन जैसे ही शराब बंदी हटी अपराधों का ग्राफ भी तेजी से उछल पड़ा आइए अब बात करते हैं, फिलहाल हुई शराब बंदी के बाद पुनः शराब की दुकानें खोलने के बाद यानी 11 मई से अभी तक उत्तर प्रदेश में प्रकाश में आए अपराधों की गिनती-
11 मई- थाना चकेरी नर्स की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण का मामला
2- थाना नौबस्ता 13 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत करने गए परिजनों को आरोपियों ने पीटा नौबस्ता पुलिस ने लिखा क्रॉस में मुकदमा
3- थाना चकेरी सनिगवां में 10 वर्ष की मासूम बच्ची से शराब बिकवाने का मामला
12 मई – रसूलाबाद में बहू को जेठ ने बेहरहमी से काटा
2- उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई को काटा छोटे भाई की पत्नी नें की खुदकुशी
13 मई- थाना विधनू पानी भरने गई किशोरी को बदनीयती से घसीटा,बचाने गए परिवारी जनों पर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल, बिधनू पुलिस द्वारा क्रॉस में लिखी गई FIR
2-आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में पांच निलंबित
14 मई- गंगा कटरी में चुनावी रंजिश के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग
2- थाना विधनू भूसा भरने गई किशोरी को बदनीयती से दबोचा बचाने गए पिता पर जानलेवा हमला,अस्पताल में हुई मौत
3- देसी शराब में ग्लिसरिन व पानी मिलाकर सैनिटाइजर बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
4- फतेहपुर मे नर्सिंग होम में महिला के साथ छेड़छाड़ विरोध करने पर महिला की बेरहमी से की पिटाई
5-एटा बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर महिला की पीट-पीटकर की गई हत्या
15 मई – कन्नौज मानीमऊ वृद्ध महिला से दरिंदगी पीट- पीटकर तोड़ा जबड़ा
2- थाना नौबस्ता मछरिया में लूट के विरोध में जमकर मारपीट चले ईट-पत्थर, चापड़ तीन घायल
3- सरसौल चुनावी रंजिश में हुई मारपीट फायरिंग एक घायल
4- सहारनपुर यूपी वेस्ट कनिष्क शोरूम में 10 करोड़ की डकैती
5- थाना घाटमपुर ग्राम बिरहिनपुर पिता ने बेटी व उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला
16-मई मंधना रुद्रा गार्डन आठवीं मंजिल से डॉक्टर महिला की गिरकर मौत पति पर हत्या का आरोप
2- थाना गोविंद नगर अश्लील हरकतों के विरोध में युवक ने मां बेटी को घर में घुसकर पीटा
3- उन्नाव ग्राम सलेथपुर में चचेरे भाई ने ही 10 वर्ष के मासूम की ईंट से कुचल कर कर दी हत्या
17 मई- बस्ती सल्तौला मेे ढाई साल के मासूम का अपहरण कर हत्या दरियापुर जंगल में मिला शव
2- बांदा पैलानी थाना जसपुरा मामा की शादी में गई 5 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर खेत में फेंका हालत नाजुक
3- उन्नाव के थाना बिहार में मधुकर पुर गांव में पुरानी रंजिश में लाठी और सरिया से पीट कर युवक की हत्या
4- हरदोई के दौलतपुर में खेत में भैंस जाने पर चली गोली में एक की मौत
5- हरदोई पाली थाना क्षेत्र में दो युवकों ने धोखे से महिला को कार में बुलाकर किया दुष्कर्म।पीड़िता ने खुदकुशी का किया प्रयास
18 मई – थाना फीलखाना पटकापुर में दामाद ने घर में घुसकर ससुर की रेती गर्दन
2- थाना चकेरी नशे बाजी के विरोध पर चापड़ से गर्दन पर किया
3- कानपुर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी पर बम फेंकने का मामला
4- थाना जूही चौकी इंचार्ज मिलेट्री कैंप पर लोहे की रॉड से हमला
19- कानपुर बिधनू थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत सड़क किनारे पड़ा मिला शव और स्कूटी
2- बनारस किशोर की हत्या कर घर के पीछे फेंका शव, चुनावी खुन्नस में हुई हत्या
यह मात्र वो खबरें हैं जो पुलिस की शिकायत में दर्ज हुई जो नहीं दर्ज हो पाई वो अलग लेकिन सवाल यह उठता है यदि शराबबंदी के हटते ही अपराधों का ग्राफ और उनकी श्रेणी में इतना इजाफा हो जाता है तो आखिरकार देश के कर्णधार देश को कहां ले जाना चाहते हैं और देश की आवाम के प्रति उनकी भावनाओं में आखिरकार कौन सी सोच पनप रही है और वह किस बूते पर देश के कर्णधार बने हुए हैं उनका अंतिम उद्देश्य क्या है। क्या केवल पद के प्रोटोकाल का प्रयोग कर जीवन की भोग विलास ही उनके सपनों में है जो हकीकत के धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं देश हित की बात करने वाले आखिर किस देश की हित की बात कर रहे हैं,देश के पेड़ों का हित या देश की जमीन का हित या ऊंची ऊंची इमारतों या बड़े बड़े पुलों और लंबी लंबी सड़कों के हित के बारे में जहां तक वैचारिक परिभाषा के अनुसार किसी भी देश का हित उसके निवासियों के हित पर टिका होता है जब देश के निवासियों के हित के बारे में ही ना सोचा जाएगा तो फिर देश के हित के बारे में सोचने का क्या मतलब है।
You are right to say.keep it uy