जनधन खाते के पैसे को लेकर भी जताया अविश्वास
कानपुर – 8 मई पनकी धाम टाइम्स 7 न्यूज़
पनकी मंदिर पहुंचा जहां उसका सामना मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज से हो गया लाक डाउन के बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा यह देश की जान माल की सुरक्षा के हित में है,और बार-बार माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा जो अपील की जा रही है,जनता को उसे शत प्रतिशत मानना चाहिए लेकिन सवा महीने मंदिर के पट बंद कराने के बाद शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय के बारे में उन्होंने सरकार का एक गलत फैसला बताया उनके अनुसार मध्य पान जोकि वर्जित होना चाहिए लेकिन मंदिर भगवान का दर ना खोलकर मध्य पान की दुकानों को खोलने का निर्णय समझ से परे है, जनधन खाते की में आए 500 रुपए के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा यह भी फैसला मुझे उचित नहीं लगता इससे व्यक्ति अकर्मण्य होता है,उसके अंदर आलस्य एवं हीन भावना का प्रसार होता है, इसकी बजाए सरकार को ऐसी व्यवस्थाएं करनी चाहिए जिससे सभी को रोजगार मिले और 500 की बजाए 5000 अर्जन करके व्यक्ति अपने जीवन को सुचारू रूप से जी सकें धन्य है,परम वीर महावीर जी महाराज और उनके भक्त श्री कृष्ण दास महाराज।
चीफ एडीटर :- सुशील निगम