शकी पती नें पत्नी के अवैध सम्बन्ध होने के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट हुआ फरार
मासूम बेटी के मुताबिक रस्सी गला कसकर की हत्या फोरेंसिक टीम को मिला रूपट्टा
कानपुर : नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर राजिव नगर E -56 राजू सुनार के मकान में फस्ट फिलोर में 7 वर्षों से किराए पर रह रहे हैदर नें 26 दिसम्बर रविवार की सुबह पत्नी चाँदनी 27 की हत्या कर फरार हो गया।उसके जाने के बाद उसकी मासूम 7 वर्षीय बेटी सहिमा नें रोते हुए मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारो को दी घटना की जानकारी पड़ोसी किरायदार नें मृतिका चाँदनी के परिजनों और पुलिस को फोन पर दी सूचना मौके पर पहुंची नौबस्ता थाना पुलिस फोरेंसिक टीम नें सुरु की जाँच पड़ताल फोरेंसिक टीम नें जुटाए कुछ अहम साक्ष्य पुलिस नें बाडी को शील कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस, मृतिका की बहन के अनुसार हैदर पत्नी पर हमेशा कमरे के सामने रहने वाले किराएदार चांद से पत्नी के अवैध सम्बंध होने का शक करता था। अभी कुछ माह पहले ही ससुराल से विदा करा कर लाया था।छै माह पहले भी पत्नी के सर पर साबर मारकर घायल कर दिया था जिसकी शिकायत नौबस्ता थाने की थी लेकिन कुछ सभ्रान्त ब्यक्तियों के समझाने पर दोनों में सुलह समझौता हो गया था, हैदर शक की वजह से अक्सर शराब पीकर मारपीट करता रहता था।और फिर उसने आज बेरहमी से गला घोंटकर हत्या दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मृतिका का एक दो वर्ष का बेटा हसान और बेटी सहिमा हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)