औरैया जिला:– ग्राम शिवगंज में वैश्विक मानवाधिकार एसोशिएशन संगठन ने मनाया मानव अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर इफ्तिखार हसन ने गोष्ठी की अध्यक्षता की उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में मानव अधिकारों के प्रति चेतना को आवश्यक बताया भारतीय संविधान के भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकारों के प्रति जनता में जागरूकता का अभाव है आज ही के दिन 10 दिसंबर 1948 में विश्व की सर्वोच्च संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा पत्र की घोषणा की तथा दुनिया के तमाम देशों का आवाहन किया गया कि वह भी अपने संविधान में मानव अधिकारों को यथोचित स्थान दें मानव की अस्मिता स्वतंत्रता सर्वोपरि है देश की सरकार का एवं जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है,कि मानव मानव के प्रति एकता का संचार करें राज धर्म समाज संस्थाएं यह मानव के लिए ही बनी है, मानव अधिकार सर्वोपरि है,प्रोफेसर विनीता त्रिपाठी ने मानव अधिकारों के प्रति समाज की चेतना को नितांत आवश्यक बताया प्रोफेसर ड्रा. राकेश तिवारी ने सभा के संचालन में कहा कि यह किसी छै मनवा अधिकारों के प्रति सही चेतना लाने में सफल होगा।
जिला महासचिव श्री सुशील दुबे ने आवाहन किया कि प्रत्येक किसान अगर दो वृक्ष काटता है,काटता है, तो वह चार नए वृक्ष लगाकर वातावरण को समृद्ध करें।प्रादेशिक विधिक सचिव मोहम्मद हाशिम ने न्यायालय में विचाराधीन मामलों की त्वरित निस्तारण की मांग की तहसील अध्यक्ष सानू खान ने एवं बिधूना तहसील के संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने आगंतुक जिलों से पधारे सभी पदाधिकारियों का सील एवं फूल मालाओं से स्वागत किया मंडल अध्यक्ष श्री सुबोध शुक्ला ने अपने उद्बोधन में पृथ्वी की तापी वृद्धि को चिंताजनक बताया एवं इसके निदान हेतु सभी को मिलकर वृक्ष लगाने चाहिए इसका आवाहन किया जिला अध्यक्ष रईस अहमद और पप्पू भैया ने अपने उद्बोधन में बाल श्रम रोकने पर बल दिया इस अवसर पर संगठन के अनेक जिलों के जिलाध्यक्ष मंडली पदाधिकारी उपस्थित रहे| इंजीनियर मोहम्मद जावेद ने स्त्रियों के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की एवं आवाहन किया कि प्रत्येक पुरुष महिला को अपने पिता एवं भाई की तरह सम्मान दें।
इस अवसर पर कानपुर मंडल झांसी मंडल एवं आगरा मंडल एवं अनेक जिलों के जिला अध्यक्ष ने संगठन में शपथ ग्रहण की एवं इस बात की प्रतिज्ञा की कि वे समाज के दबे कुचले एवं सताए हुए लोगों के अधिकारों के प्रति सचेत रहेंगे एवं उनके अधिकारों के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर इफ्तिखार हुसैन ने दूर-दूर से पधारे एवं आयोजक शानू खान रिंकू दीक्षित एवं शिवगंज के निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शिवगंज गांव को वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से गोद में लिया और आश्वासन दिया कि वह गांव के शैक्षिक एवं सामाजिक उन्नयन की दिशा में कार्य करेंगे।
रिपोर्टर इन चीफ–सुशील निगम