कबरई/महोबा :: घटना बीती रात ( 19/01/2020 ) करीब 10 बजे की है जब बुजुर्ग दंपति रामस्वरूप पुत्र रामाधार उम्र लगभग 75 वर्ष व पीड़ित की पत्नी अपनी दुकान में सो रहे थे तभी अराजक तत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी
घटना कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर (मुस्कान ट्रेडर्स, महोबा रोड) के पास की है
आग की लपट से दोनों बुज़ुर्ग जग गए व पास में ही खड़े ट्रक ड्राइवरों की मदद से आग बुझाने में काबू पाया
आग लगने से पीड़ित की दुकान व पैसे जलकर राख हो गए और उन्होंने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई अन्यथा दोनों लोग ज़िंदा जल गए होते
आग लगने की वजह से पीड़ित का लगभग 50000- 60000 का हुआ नुकसान
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी क्यों पुलिस को नही लगी कोई भनक, क्या रात्रि गस्त सिर्फ रजिस्टर तक ही है सीमित (सोचने का विषय)
क्या प्रशासन ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए उठाएगा कोई ठोस कदम या ये घटना भी अन्य घटनाओं की तरह चली जायेगी ठंडे बस्ते में ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100