कानपुर- विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध खेल का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है।
इसमें कॉलेज के कई खिलाड़ियों सहित बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
बताते चलें ग्रेपलिंग लीग को ध्यान में रखते हुए साथ ही विश्वविद्यालय खेलों को ध्यान में रखते हुए ग्रेपलिंग अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने बताया एसोसिएशन ऑफ कानपुर द्वारा खेल का प्रशिक्षण विभिन्न महाविद्यालयों में कराया जाएगा जिसकी शुरुआत वीएसएसडी कॉलेज से हो चुकी है।
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को टेक डाउन, फॉलिंग, लेग अटैक आदि विधाओं के बारे में बताया। साथ ही ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध खेल में उपयुक्त एक्सरसाइज को भी बताया गया।
शिविर में अनुज शुक्ला, उदयसिंह, विवेक पाल, अभय मिश्रा, रोहित सिंह, हर्ष शुक्ला, फेमिना, निकिता, भावना मिश्रा व दीक्षा सहित अन्य विद्यार्थियों ने विधाओं को सीखा।
प्रशिक्षण शिविर शिविर को बेहतर व सुचारू रूप से चलाने हेतु वीएसएसडी खेल विभाग एमपीएड के एच ओडी अनिल द्विवेदी, बीपीएड के एच ओ डी प्रभाकर पांडे, वरिष्ठ शिक्षकों देवेश शुक्ला, पंकज सिंह चंदेल,राहुल परमार, हिमांशु जी, विपेंद्र परमार ने शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम