खबर
*विधनू थाना क्षेत्र हरबसपुर में आबकारी विभाग की टीम नें* *भारी मात्रा में पकड़ी कच्ची शराब के साथ चार लोगों को* *धर दबोचा*
कानपुर: थाना बिधनू 9 जुलाई
====================
~~~~~~~~~~~~~~~~~
आबकारी व राजस्व टीम की दबिश के दौरान बिधनू क्षेत्र के हरबसपुर गाँव के कंजड़न बस्ती में आज सुबह नायब तहसीलदार विराग द्विवेदी व आबकारी इंस्पेक्टर असलम समेत स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की मौके पर से टीम नें 225 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 लोगों को हिरासत में लेकर बिधनू पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं आबकारी विभाग ने बस्ती से कुन्तलों लहन व कच्ची शराब की भट्टीयों को नष्ट करते हुए कार्यवाही की ।
*इस गाँव के हर घर में होता है कच्ची शराब का धंधा*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
लोगों को जहर पिलाने का काम इस कंजड़ बस्ती में कई सालों से चलता आ रहा है या हम यूं कह सकते है कि इनका पेसा ही हो गया है बस्ती के हर घर में कच्ची शराब बनाने का।
सुशील निगम पत्रकार अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट*