विधनू थाना क्षेत्र में 24 घन्टे के अंदर हुई दो बड़ी वारदाते विधनू पुलिस के लिए बनी मुसीबत
अज्ञात बदमाशों नें घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर कर दी हत्या
इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्रीय लोगों में दहसत
कानपुर :थाना विधनू क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत गोपाल नगर म0न0 13 में आज सुबह लगभग 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर अकेली 45 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी घटना की सूचना पाकर पहुंची बिधनू थाना पुलिस फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम छानबीन में जुटी क्षेत्र में महिला की हत्या की सूचना पर हड़कम्प मच गया भारी तादाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बकौल श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया पत्नी मधु शुक्ला घर में अकेली थी घटना के समय मैं रोज की तरह दूध लेने गया था जब मैं लौटा तो घर का दरबाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने पर भी गेट नही खुला तो लगा कि पत्नी सो गई है, या फिर किसी समस्या में है। इस पर पति पड़ोसी की छत से फांदकर जैसे ही कमरे में पहुंचे तो दरवाजा खोलकर दो लोग बाहर की ओर भागते हुए दिखे। वह शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे, लेकिन कमरे में पत्नी को खून से लथपथ देख सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा पत्नी मधु शुक्ला का शव घर के अंदर लहूलुहान हालत पड़ा था। मृतक महिला के पेट मे चाकू से कई निशान थे।मृतिका के पती श्रवण शुक्ला इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं,दंपति घर में अकेले रहते थे। इकलौता बेटा शुभम एयरफोर्स गुजरात में तैनात है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल की शव का पंचनामा भर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे मृतिका का पति दूध लेने गया था।और आधे घंटे में वापस आया तो देखा घर के अंदर पत्नी मधु शुक्ला का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है।आधे घंटे के अंदर हमलावरों ने घटना की वारदात को अंजाम दिया घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर हत्या की घटना जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे जानकारी होते ही आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(एडिटर इन चीफ :सुशील निगम के साथ कैमरामैन ऋषि साहू कि रिपोर्ट)