विधनू थाना क्षेत्र गोपाल नगर में पकड़े गए तीन फर्जी क्राईम ब्रांच टीम के शातिर
क्या कानपुर आऊटर पुलिस इन तीनों शातिरों के द्वारा किए गए अन्य अपराधों का पता लगा सकने में कामयाब हो पाएंगी
विधनू थाना क्षेत्र गोपाल नगर में पकड़े गए तीन फर्जी क्राईम ब्रांच टीम के शातिर
न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत गोपाल नगर में तीन शातिर बहरूपिये क्राईम ब्रांच टीम बनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजू यादव घर के हुए दाखिल
किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन शातिर एक बना डिप्टी एसपी, तो दूसरा सब इंस्पेक्टर और तीसरा सिपाही
रंजू नें पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची विधनू पुलिस नें तीनों शातिरों को किया गिरफ्तार
कानपुर आऊटर : थाना विधनू क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत गोपाल नगर निवासी रंजू यादव के घर पर आज सुबह फर्जी क्राइम ब्रांच टीम बनकर पहुंचे तीन शातिर रंजू नें पुलिस को दी सूचना आनन फानन में पहुची विधनू पुलिस नें तीनो शातिरों को लिया हिरासत में और ले गई थाने इन तीनो अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर का फर्जी आई कार्ड,दो वाकी टाकी, एक कम्प्यूटर वायर और एक एक टोयोटा गाड़ी बरामद की।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम प्रदेश सिंह बताया जो कि कोतवाली गोरखपुर का रहने वाला है, और दो मो०मास एवं आशतोष पाण्डेय जो थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ के रहने वाले हैं।
आखिर रंजू यादव के घर फर्जी क्राईम पुलिस बनकर पहुंचे तीनो शातिर किस वरदात को अंजाम देने की फिराक में गए थे?
एसपी आऊटर के अनुसार आज सुबह पीड़ित रंजू यादव द्वारा पुलिस को सूचना मिली के उनके घर पर तीन लोग आये हैं, जो अपने को क्राईम ब्रांच का बता रहे जिसपर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार लिया गया।तीनो अभियुक्तों के पास से पुलिस को दो वाकी-टाकी एक मोबाईल फोन व एक कम्प्यूटर वायर व एक टोयटा गाड़ी बरामद हुई हैं,
तीनों अभियुक्तों की पुलिस हिस्ट्रीशीट व कहाँ कहाँ घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसका पुलिस पता लगाने में जुटी हैं।
क्या कानपुर आऊटर पुलिस इन तीनों शातिरों के द्वारा किए गए अन्य अपराधों का पता लगा सकने में कामयाब हो पाएंगी या नौबस्ता थाने में तैनात कांस्टेबल राजीव यादव के पास बरामद हुए फर्जी उप निरीक्षक के आई कार्ड की तरह इन्हें भी कुछ समय बाद भूल जाएगी।