वाहन चोर हैं बहुत जबरदस्त और बिठूर थाना पुलिस चोरों के आगे हो गई हैं पस्त
- ब्रेकिंग न्यूज
मंधना बाजार सामान की खरीददारी करनी युवक को पड़ी भारी वाहन चोरों ने युवक की बाइक मारी
कानपुर: थाना बिठूर क्षेत्र के मंधना बाजार बाजार में शाम लगभग 8:00 बजे सौरभ पाल अपनी बाइक हीरो पैशन प्रो यूपी 78 DC 9226 ब्लैक कलर से मंधना बाजार में बाइक खड़ी करके सामान की खरीददारी करने लगा और जब वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी जिस पर आस पास युवक ने काफी देर तक बाइक को ढूंढा लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला तब पीड़ित सौरभ ने चौकी मंधना जाकर तहरीर लिखकर चौकी इंचार्ज महोदय को दी लेकिन चौकी इंचार्ज महोदय उस्मान खान ने पीड़ित को गर्मी दिखाते हुए कहा कि जाओ यहां कोई तहरीर नहीं ली जाती सुबह थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाना जिस पर पीड़ित ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची 100 नंबर पुलिस में पीड़ित की कंप्लेंट दर्ज कर रिपोर्ट लिखे जाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर इन चीफ; सुशील निगम