कानपुर शहर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध पूरे जनपद में जो अभियान चलाया जा रहा है।
उसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक SP पूर्वी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव जी की देखरेख में थाना अध्यक्ष राय पुरवा मनोज कुमार रघुवंशी एवं स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर जूही की तरफ से आ रही Swift VDI Maruti Suzuki कार को चेक किया उसमे बैठे चालक आमिर खान पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम खान निवासी 91/6 हीरामन का पुरवा थाना बेकनगंज कानपुर नगर को रोका गया।
जब उससे गाड़ी के कागज मांगे गए तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका गहन पूछताछ के बाद उसने बताया कि हम लोग वाहन चोरी करते हैं या कार हमने काका देव से चोरी की थी मेरे 2 साथी और हैं जो डिप्टी पड़ाव पर खड़े मेरा इंतजार कर रहे हैं उनके पास चोरी की दो मोटरसाइकिल हैं।
इस सूचना पर डिप्टी पड़ाव चौराहे पर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम चौराहे पहुंची और उन दोनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का नाम
1=आमिर खान पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम खान निवासी 91326 हीरामन का पुरवा थाना बेकनगंज कानपुर नगर
2 =मोहम्मद आसिफ पुत्र स्वर्गीय रईस नाला रोड
3=मोहम्मद सैफ हसन पुत्र मेहंदी हसन ग्वालटोली मकबरा
गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम
उप निरीक्षक त्रिदीप यादव (स्वाट टीम प्रभारी )
कांस्टेबल 1001 विनय कुमार
कांस्टेबल 3430 राम दिनेश सिंह
कांस्टेबल 3195 राम प्रताप मौर्य
कांस्टेबल 428 देवी सिंह
कांस्टेबल 547 प्रदीप
कांस्टेबल 3048 इसरार आलम
कांस्टेबल 445 मोहम्मद कलीम
कांस्टेबल 3248 अजय सिंह सेंगर
थाना रायपुरवा पुलिस बल
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह रघुवंशी
उप निरीक्षक श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव
कांस्टेबल 1951 तेज बहादुर
कांस्टेबल 3298सहदेव सिंह
कांस्टेबल 4794 शैलेंद्र भाटी
कांस्टेबल 1019 राजू साहू
कांस्टेबल 2703 अमित कुमार