क्षेत्र में अथक परिश्रम कर रहे हैं जनता के हित में कार्य
लगभग 170 पैकेट डेली भोजन का कर रहे वितरण
कानपुर नगर वार्ड 68 पार्षद पुत्र शनि जयसवाल एवं विनय जयसवाल ने कुछ सहयोगी साथियों के सहयोग से जनमानस सेवा हेतु मान्यवर हमारा देश करोना वायरस से जूझ रहा है, पूरा देश व हमारी सरकारें भी इस कोरोना जैसी प्राण घातक बीमारी से देश को बचाने में जूझ रही है।
इसी कड़ी हमने कुछ सहयोगियों के सहयोग से स्वंम भोजन बनाकर वितरण करने के लिए 24 मार्च से रसोई का शुभारंभ कर रख्खा है।
जिसमें रोज 170 पैकेट भोजन का वितरण और क्षेत्र में बराबर फॉगिंग एवं सेनेटाइज किया जा रहा है।
इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने यह लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया उनके आदेश अनुसार अब हमारी रसोई 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।
सभी सहयोगियों के सहयोग से जब तक लाँक डाउन चलता रहेगा तब तक हम सबका प्रयास जारी रहेगा।
हमारे साथ अपना सहयोग करने वाले